163 का हुआ उपचार, 18 मरीजों के होंगे ऑपरेशन, 63 को दिए चश्मे
ओंकार समाचार
कोलकाता, 7 अप्रेल। गंगामिशन की ओर से रविवार को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सहयोग से कुमार टोली पार्क में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में 163 मरीजों का उपचार किया गया। सभी मरीजों की ईसीजी, ब्लडप्रेशर व ब्लडशुगर आदि जांचें निशुल्क की गई। जांच के लिए आए मरजों में से 83 नेत्र रोगी मिले। इनमें से 63 लोगों को चश्मे दिए गए। 18 मरीजों के लिए मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना जरूरी समझा गया। इनके ऑपरेशन आगामी 20 अप्रेल को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में 20 मार्च को किए जाएंगे।
गंगामिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योतिसिंह ने बताया कि शिविर में गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने शिविर में आए मरीजों का अभिवादन किया। सेवाएं दे रहे कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्द्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी आगंतुकों से मॉं गंगा को लेकर सजग रहने और गंगा की पवित्रता को बनाए रखने का आह्वान किया।
कुमार टोली पार्क के सचिव गौतम घोषाल, कुमार टोली पार्क के अध्यक्ष मलय घोष और केदार दास, दिलीप दास आदि गणमान्य लोग भी शिविर मौजूद थे। आगंतुक अतिथियों ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन और गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका का आभार व्यक्त किया। बरसात स्थित देब आवास के अध्यक्ष गौतम बर्मन भी शिविर में मौजूद रहे।
ज्योतिसिंह ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में डॉ. सौरव सिंह, डॉ.सुकांत डे., डॉ.कबीर अहमद, डॉ. सी. एल. गुप्ता और और सोमा बसाक का योगदान सराहनीय रहा।