कोलकाता, 4 अक्‍टूबर । स्‍कूली छात्राों को स्‍वास्‍थ्‍य एवं स्‍वच्‍छता के संबंधमें जानकारी देने के गंगा मिशन के अभिनव अभियान के तहत बुधवार 4 अक्‍टूबर को ज्ञान भारती विद्यालय में एक आई स्क्रीनिंग कैंप एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 160 बच्चों ने भाग लिया।
गंगा मिशन के प्रधान सचिव प्रहलाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में बच्‍चों को आंखों और दांतों की देखभाल के बारे में जरूरी जानकारी दी गई। बच्चों को गंगा मिशन की तरफ से मुफ्त में ब्रश मंजन की व्यवस्था की गई। कुछ बच्चों को चश्मे प्रदान किए गए।
यह कार्यक्रम ज्ञान भारती विद्यापीठ के अध्यक्ष जुगल किशोर बागला एवं प्रधान अध्यापिका गोपा बर्मन के सहयोग से संभव हो सका इसकी जानकारी कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने दी