ओंकार समाचार
कोलकाता, 20 अप्रेल । हुगली जिले के तिन्ना पांडुआ में हर्षित गोसांई के आश्रम में आयोजित मतुआ समुदाय के वार्षिक उत्सव में गंगामिशन और मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की ओर से दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस उत्सव में केवल बंगाल ही नहीं पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में बसे मतुआ समुदाय के लोग भाग लेने आए हैं।
गंगा मिशन के इस दो दिवसीय शिविर में मरीजों की ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही है। अबतक एक हजार से अधिक मरीजों की जांच की जा चुकी है, शिविर रविवार शाम छह बजे तक निरंतर जारी रहेगा। शिविर में मरीजों के लिए सेवा पूरी रात उपलब्ध रहेगी। लॉकेट चटर्जी ने शिविर का दौरा कर गंगा मिशन के प्रयासों की सराहना की
शिविर में उत्सव में भाग ले रहे श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।
गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डा एम के राय, डा सी एल त्रिपाठी और सोमा बसाक की सेवाएं सराहनीय रही।