![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/गंगा-मिशन-शिविर-4.jpg)
28 हजार से अधिक लोगों ने उठाया सेवाओं का लाभ
ओंकार समाचार
कोलकाता,13 फरवरी। महाकुम्भ के अवसर पर गंगा मिशन की ओर से हुगली के त्रिवेणी में तीन दिवसीय स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का संचालन कर रहे बोटा दा ने बताया कि इस शिविर का आयोजन गंगामिशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से किया गया। शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही नाश्ता, दोपहर का भोजन, टिफिन, रात का खाना और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गई
बोटादा ने बताा कि 11 से 13 फरवरी तक आयोजित इस शिविर में पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के 28 हजार से अधिक लोगों ने शिविर में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया।
गंगा मिशन के पदाधिकारियों ने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए जिला प्रशासन, बांसबेरिया नगर पालिका, मोगरा पुलिस स्टेशन और अन्य लोगों का आभार जताया है।