ओंकार समाचार
कोलकाता, 14 नवंबर। गंगामिशन की ओर से गुरू नानक जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को एस्प्लानेड स्थित शहीद मीनार पर दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के पहले दिन लगभग 1200 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में आए मरीजों की ब्लडप्रेशर, ईसीजी, ब्लड शुगर आदि जांचें निशुल्क की गई। मरीजों को दवाओं का वितरण निशुल्क किया गया। जांच के दौरान 230 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई जिन्हें चश्मे प्रदान किए गए। शिविर शुक्रवार को भी जारी रहेगा।
गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योति सिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर गौरव सिंह, डा.सौरव सिंह, डॉ अनुराग ठाकुर, सुकांता रॉय, शबनम आलम, स्नेहा प्रसाद, पिंकी साही, पायल घोष का योगदान सराहनीय रहा।