
3000 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच
ओंकार समाचार
कोलकाता, 10 अप्रेल। मतुआ समुदाय के वार्षिक उत्सव के अवसर पर गंगामिशन की ओर से हुगली जिले के पंडुआ के ठाकुर नगर में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तीन हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाओं का वितरण किया गया।
शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ ही प्रसाद जल वितरण और शरबत वितरण की व्यवस्था भी की गई। हजारों लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया।
गंगामिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद रॉय गोयनका भी इस अवसर पर मौजूद थे। मतुआ समाज के गणमान्य लोगों ने प्रह्लाद रॉय गोयनका का स्वागत और सम्मान कर शिविर के आयोजन के लिए गंगामिशन के प्रति आभार व्यक्त किया।
गंगामिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योतिसिंह ने बताया कि प्रह्लाद रॉय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डा एम के रॉय और अंजलि मंडल ने सराहनीय योगदान दिया।