
700 मरीजों को मिला लाभ, 80 को मिलेंगे चश्मे, 40 के होंगे निशुल्क ऑपरेशन
ओंकार समाचार
कोलकाता, 23 दिसंबर। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 359वें प्रकाश गुरु पर्व के पावन अवसर पर गंगामिशन की ओर से भवानीपुर स्थित संत कुटिया गुरुद्वारा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान लगभग 700 मरीजों के स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में आए मरीजों के नेत्र परीक्षण के साथ ही ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और ईसीजी आदि जांचें निःशुल्क की गई। सभी मरीजों को दवाइयों एवं आई ड्रॉप्स का वितरण निशुल्क किया गया।
नेत्रपरीक्षण के दौरान करीब 80 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई इन्हें चश्मे निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे। 40 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इनके ऑपरेशन आगामी 20 जनवरी 2026 को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में निःशुल्क किए जाएंगे।
गंगामिशन के प्रतिनिधि के सरदार ज्योति सिंह ने बताया कि लिए गंगा मिशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के जनरल सेक्रेटरी प्रह्लाद रॉय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. गौरव सिंह, डॉ. सौरव सिंह तथा नेत्र चिकित्सक डॉ. प्रशांत पाल, डॉ. सादिया खान, जयंती यादव, समान आलम एवं स्नेहा प्रसाद का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर संत कुटिया गुरुद्वारा के जनरल सेक्रेटरी सरदार अवतार सिंह एवं अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। वहीं भवानीपुर थाना प्रभारी तनमय हाजरा भी शिविर में उपस्थित रहे औ। अतिथियों ने शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन और प्रह्लादरॉय गोयनका की सराहना की।







