ओंकार समाचार
कोलकाता, 14 अक्टूबर। महालया के अवसर पर ओंकार ग्रुप और गंगा मिशन की ओर से कोलकाता मेडिकल कॉलेज को छात्रों, रोगियों और रोगियों के परिजनों के लिए 32 सीटर बस प्रदान की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल केवल बंगाल में ही नहीं पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर से किए जा रहे प्रयासों को सराहा।
सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने फीता काटकर बस का उद्घाटन किया और मेडिकल कॉलेज को बस प्रदान करने के लिए ओंकार ग्रुप के चेयरमैन और गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लादराय गोयनका की सराहना की।
इस मौके पर गंगा मिशन के सचिव प्रह्लादराय गोयनका ने कहा कि मारवाड़ी समाज हमेशा से ही समाजसेवा कार्यों में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि यह बस दूरदराज के मरीजों की सेवा के लिए मेडिकल कॉलेज को भेंट की गई है। गोयनका ने बताया कि गंगा मिशन की ओर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 वाटर कूलर स्थापित किए गए हैं । प्रतिदिन 1000 लोगों को मुफ्त भोजन की व्यवस्था मिशन की ओर से की गई है। उन्होने आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में और समाजसेवा कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के चेयरमैन विधायक डॉ. सुदीप्तो राय मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर राय ने समाज सेवा के क्षेत्र में गंगा मिशन और प्रह्लादराय गोयनका के योगदान की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा। राय ने अस्पताल की ओर से मरीजों को निशुल्क प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी दी ।
समाज सेवी संदीप बजाज , प्रदीप मजूमदार आदि ने प्रह्लाद गोयनका की इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन गीत से हुई।गंगा मिशन की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य इंद्रनील बिस्वाल, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अर्पण, समाजसेवी गोविंद राम अग्रवाल, विष्णु मित्तल, विजय गुजरवासिया, बुलाकी दास मिमानी, संदीप बजाज, पवन खेतान, राजेश सिन्हा, पार्षद, रेहाना खातून, एमआईसी, काली चरण मोरे, ज्योति सिंह, प्रदीप मजूमदार, विश्वरूप डे, शंकर श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।