ओंकार समाचार
कोलकाता, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गंगा मिशन की ओर से बुधवार को हुगली जिले के तारकेश्वर में नगरपरिषद कार्यालय के आगे भिन्न – भिन्न प्रजातियों के तीन हजार पौधों का वितरण किया गया।
गंगामिशन के प्रतिनिधि ज्योतिसिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ पौधे लिए और उन्हें लगाने तथा उनकी नियमित देखभाल करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर तारकेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन तारकेश्वर नगर पालिका उत्तमकुंडू ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया और बताया कि पेड़ लगाने क्यों जरूरी है। उन्होंने पौध वितरण के पुनीत कार्य के लिए गंगा मिशन का आभार जताया। पौध वितरण के दौरान पार्षद रूपा सरकार, कुहेली कुंडू, अनूप पंडित, प्रदीप साहा, अमरेंद्र नाथ समुई, जॉय प्रकाश कुंडू , रबी दास व अनेक गणमान्य लोग वहां मौजूद थे।