60 तालाबों के लिए दी 30 हजार मछलियां,
ओंकार समाचार
कोलकाता, 14 अप्रेल। गंगामिशन की ओर से रविवार को चुंचुड़ा आरोग्य के सहयोग से बांग्ला नववर्ष पोइला बैशाख के अवसर पर मीन मंगल उत्सव का आयोजन किया गया। गंगामिशन के सहयोग से संचालित चुंचुड़ा आरोग्य में आयोजित इस उत्सव में चुंचुड़ा के आस पास के पांच गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्नलाद राय गोयनका ने सभी को पोइला बैसाख की बधाई दी और पर्यावरण के प्रति सजग रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण का शुद्ध रहना केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए ही नहीं हमारे अस्तित्व के लिए भी जरूरी है। उन्होंने लोगों से पेड़ नहीं काटने और निरंतर वृक्षारोपण करते रहने की अपील की।
गोयनका ने कहा कि हमारे तालाब, हमारी नदियां हमारे जीवन का आधार है। इन्हें प्रदूषण से बचाना हमारा धर्म है। हमें नदियों और तालाबों को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रयत्न शील रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नदियों और तालाबों में प्रदूषण बढ़ता रहा तों आने वाले दिनों में हमें भीषण जल संकट का सामना करना पड़ेगा और इससे हमारा अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा।
गोयनका ने कहा कि हमारे आस पास जितने भी जीव जंतु और पेड़ पौधे हैं, वे हमारे पर्यावरण के महत्वपूर्ण अंग हैं। इन की वजह से ही हमारा पारिस्थितिकी संतुलन बना रहता है। पक्षी कीड़ों मकोड़ों को अपना भोजन बना कर हमारी फसलों को बचाते हैं। मछलियां हमारे तालाबों के जल को शुद्ध बनाए रखने में मदद करती है।
इस अवसर पर गंगा मिशन की ओर से आस पास के गांवों के 50 से 60 तालाबों में छोड़ने के लिए 30 हजार मछलियों का वितरण किया गया। गोयनका ने कहा कि ये मछलिया तालाबों के जल को स्वच्छ रखने में मदद करेगी।
पक्षियों के लिए किया घोंसलों का वितरण
पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में पक्षियों की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए उनके संरक्षण के लिए एक हजार घोसलों का वितरण किया गया
इस अवसर पर गंगा मिशन की ओर से चुंचुड़ा आरोग्य में 2 वाटर कूलर की स्थापना की गई। स्वच्छ पानी के लिए 10 वाटर फिल्टर का वितरण किया गया।
छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार, वाटर कूलर,वाटर फिल्टर, एयर कूलर, वस्त्र और मिष्ठान्न वितरित किए
उत्सव में चुंचुड़ा आरोग्य कम्प्यूटर सेंटर के छात्रों को को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।
चुंचुड़ा अरोग्य में रह रहे वृद्ध जनों को वस्त्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में समाज सेवी एवं उद्योगपति संदीप बजाज, बोटा दा और अमित जोयिता ने भी ग्रामीणों को पोइला बैसाख की शुभकामनाएं दी।
उत्सव के दौरान पोइला बैसाख के अवसर पर गांव वालों को मिठाई के डिब्बे वितरित किए गए। इस अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन भी हुआ।