की निशुल्‍क भोजन,पानी और प्राथमिक चिकित्‍सा की व्‍यवस्‍था


ओंकार समाचार
कोलकाता, 11 अगस्‍त। गंगामिशन की ओर से रविवार को हुगली जिले के सिंगुर के तारकेश्‍वर में श्रावणीमेला में स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
चिंशुरा आरोग्‍य और मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में करीब 5000 लोगों केस्‍वास्‍थ्‍य की जांच की गई। मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं निशुल्‍क प्रदान की गई। शिविर में भोजन और पानी की निशुल्‍क व्‍यवस्‍था की गई।


गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित शिविर को सफल बनाने में डॉ. एम के रॉय, अजय दिवाकर, श्रीमती सागरिका दास,शीला पीपली,शिखा डे,तिथि दत्‍ता की सेवाएं सराहनीय रही।
शिविर में आए मरीजों व अन्‍य लोगों ने शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन और गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका और अध्‍यक्ष संदीप बजाज का आभार व्‍यक्‍त किया । इस अवसर पर गोयनका और बजाज को सम्‍मानित किया गया।शिविर में चिंशुरा आरोग्‍य हुगली के सचिव प्रदीप बनर्जी, इंद्रजीत बनर्जी व कई अन्‍य गणमान्‍य लोग मौजूद थे।