ओंकार समाचार
कोलकाता/ प्रयागराज, 20 जनवरी। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी है। भीषण सर्दी के बावजूद श्रद्धालु आस्था के साथ संगम में स्नान कर रहे हैं। संगम में स्नान का का सिलसिला ब्रह्मुहूर्त में शुरू हो जाता है जो रात होने तक अनवरत जारी रहता है।
गंगा मिशन की ओर से महाकुम्भ मेले में तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। गंगा मिशन की ओर से ये सेवाएं भारत सेवाश्रम संघ के शिविर में उपलब्ध करवाई जा रही है। शिविर में प्रतिदिन हजारों तीर्थ यात्री सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
गंगामिशन के शिविर प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि सर्दी जुकाम और बदन दर्द से पीडि़त अनेक तीर्थ यात्री शिविर में आकर अपना इलाज करवा रहे हैं, शिविर में आने तीर्थ यात्रियों को दवाएं आदि निशुल्क प्रदान की जा रही है।
अनूप चौधरी ने बताया कि शिविर में रविवार को लगभग 300 मरीजों को चिकित्सा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में सुबह से शाम तक चाय एवं चार वक्त भोजन की व्यवस्था की गई है। रविवार को 1200 से अधिाक लोगों ने भोजन सेवा का लाभ उठाया।