दक्षिण 24 परगना, 22 जुलाई । जिले के कैनिंग थानांतर्गत तालडी ग्राम पंचायत के ब्यारसिंह इलाके में तीन युवकों पर एक किशोरी और उसकी सहेली से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।
सोमवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बलात्कार के आरोपों की जांच के लिए दोनों स्कूली छात्राओं की शारीरिक जांच की गई है। साथ ही इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपित अभी भी फरार है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अन्य दिनों की तरह रविवार को भी आठवीं और दसवीं कक्षा के दो छात्राएं ट्यूशन पढ़कर तालडी बाजार से घर लौट रहीं थीं। तभी तीन युवक उनके पीछे लग गए। इनमें से एक 10वीं क्लास की छात्रा का बॉयफ्रेंड था। दो लड़कियां और तीन युवक खाली सड़क पर खड़े होकर कुछ देर बात किए। इसके बाद पांचों सड़क किनारे एक छोटे से घर में गए। आरोप है कि उस कमरे में तीन युवकों ने दो किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घर लौटकर दोनों स्कूली छात्राओं ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद कैनिंग थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपितों में बकीबुल्लाह मोल्ला और लव माइति शामिल हैं। बकीबुल्ला कैनिंग थाना क्षेत्र के तालडी ग्राम पंचायत के ब्यारसिंग इलाके का रहने वाला है। लव माइति का घर बसंती के सोनाखाली इलाके में है। एक अन्य युवक फरार है। आरोपितों के खिलाफ पोक्सो के धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।