ओंकार समाचार

कोलकाता, 9 फरवरी। श्री बड़ा बाजार लोहा पट्टी सेवा समिति के सहयोग से रविवार को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल कोलकाता में 98 रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्‍क किए गए।

ये ऑपरेशन डा. लिलन बिस्‍वास एवं तकनीकी सलाहकार सौविक घोष द्वारा किए गए।

इस अवसर पर मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल, उपाध्यक्ष विष्णु दास मित्तल,  अर्थमंत्री इंदिरा नाथानी, कुमारी दीपा अग्रवाल एवं बड़ा बाजार लोहा पट्टी सेवा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे