ओंकार समाचार

कोलकाता, 17 अगस्त। बजरंग लाल एवं पुष्पा देवी राखीवाला के विवाह के पचास वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता में 58 रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क कराए गए।  यह सेवा कार्य उनके सुपुत्र अमित कुमार अग्रवाल एवं सुमित कुमार अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल, उपाध्यक्ष विष्णुदास मित्तल, विभागीय मंत्री दीपा अग्रवाल, श्रीमती सरोज भट्टड़, श्रीमती संगीता अग्रवाल, प्रदीप कुमार शर्मा सहित ट्रस्ट के ट्रस्टी बजरंग लाल अग्रवाल राखीवाला, पुष्पा देवी अग्रवाल राखीवाला, सुमित कुमार अग्रवाल एवं अमित कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।

कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन डॉ. शिवराम माझी ने किए और उनका सहयोग डॉ. सौविक घोष ने किया।