
जलपाईगुड़ी, 22 मार्च । नयापाड़ा प्राइमरी स्कूल के सामने शनिवार को सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। मृत बच्चे का नाम रवि राऊत है। घटना के बाद नयापाड़ा इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी राज्य राजमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना के बाद कोतवाली थाना की पुलिस एवं यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को सीमेंट से भरे अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान ट्रक चालक भी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों से बात कर स्थिति को नियंत्रित किया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां हिम घर होने की वजह से ट्रकों की लंबी कतार हमेशा लगी रहती है। हादसा उस भीड़ की वजह से हुई है। फ़िलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।