मालदा, 13 मई। सिलीगुड़ी से लापता हुए चार नाबालिग किशोर ओल्ड मालदा से बरामद कर लिए गए है। आरपीएफ ने चारों नाबालिग किशोरों को स्टेशन से बरामद कर चाइल्ड लाइन की मदद से बाल कल्याण समिति को सौंप दिया।

वेलफेयर कमेटी के पूछताछ में नाबालिग किशोरों ने बताया कि उनके घर वालों ने मोबाइल खरीदने से इनकार कर दिया। इसलिए चारों दोस्तों ने एक साथ घर से भाग कर दिल्ली जाने का फैसला किया था। जहां वे काम कर मोबाइल खरीदना चाहते थे।

रेलवे चाइल्ड लाइन की ओर से बिजन कुमार साह ने बताया कि चारों किशोर सिलीगुड़ी के रहने वाले है। वे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से दिल्ली जा रहा था। प्रत्येक की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच है। किशोरों को शारीरिक जांच के बाद बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है।

वहीं, बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन अम्बरीष बर्मन ने कहा कि चारों किशोर मोबाइल खरीदना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग उन्हें मोबाइल नहीं खरीद रहे थे। इसलिए वे सभी घर से भागकर दिल्ली जा रहे थे। चाइल्ड लाइन ने किशोरों के परिवारों को सूचित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को सिलीगुड़ी के एनजेपी थाना क्षेत्र के बाड़ीभाषा के मदनी बाजार से चारों किशोर अचानक गायब हो गए थे। जिसके बाद उसी रात को एनजेपी थाने में परिवार की तरफ से एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।