
पूर्वी सिंहभूम, 28 जुलाई। पूर्वी सिंहभूम के पटमदा प्रखंड अंतर्गत बांगुड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की चार छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गईं। लगातार उल्टियां होने पर उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार सुबह चार छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्कूल प्रशासन की ओर से छात्राओं को प्राथमिक इलाज के लिए माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने छात्राओं की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया।
बीमार छात्राओं की पहचान पूर्णिमा महतो, दयावती प्रमाणिक, अष्टमी महतो और प्रियंका महतो के रूप में हुई है। चारों छात्राएं भोजन करने के बाद से लगातार उल्टियां कर रही थीं।
विद्यालय की वार्डन ने सभी बीमार छात्राओं के परिजनों को सूचना दे दी है। लोवाडीह निवासी एक छात्रा के पिता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि खाने में कोई विषैला पदार्थ गिर जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। सूचना मिलते ही वे एमजीएम अस्पताल पहुंच गए।
फिलहाल छात्राओं की हालत स्थिर बताई जा रही है और अस्पताल में उनका इलाज जारी है। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच की मांग उठ रही है।