
दुमका, 29 अगस्त । दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मयूराक्षी नदी में गुरुवार शाम स्नान करने गए चार छात्र गहरे पानी में डूब गए। घटना स्थल को स्थानीय लोग “मिनी गोवा” के नाम से जानते हैं। देर रात तक हुई तलाश के दौरान जिला स्कूल के कक्षा 12 के छात्र कृष्ण सिंह (17 वर्ष) का शव बरामद कर लिया गया, जबकि तीन अन्य छात्रों—आर्यन कुमार, कृष और आर्यन—की तलाश अभी भी जारी है।
पुलिस ने घटनास्थल से छात्रों के कपड़े और मोबाइल बरामद किए हैं। बताया गया कि चारों छात्र दुमका शहर के रहने वाले हैं। गुरुवार शाम घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। इस परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान हरिपुर गांव के ग्रामीणों ने नदी किनारे कपड़े और मोबाइल देखे और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया है और लापता छात्रों की खोजबीन तेज कर दी गई है। दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि गुरुवार रात ही घटना की सूचना मिल गई थी। अतिरिक्त गोताखोरों की टीम लगाई गई है और जल्द ही नदी में खोज अभियान को और तेज किया जाएगा।
2016 में भी हुआ था बड़ा हादसा
गौरतलब है कि इसी जगह वर्ष 2016 में स्नान करने गए छह छात्र डूब गए थे। इनमें से पांच के शव बरामद हुए थे, जबकि एक छात्र का शव अब तक नहीं मिल सका।