पलामू, 27 अक्टूबर । पलामू जिले की लेस्लीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को बैरिया मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान एक सफेद रंग की इरटिगा कार को पकड़ा। जांच में पता चला कि कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और उसमें सवार चार लोग अफीम डोडा के कारोबार से जुड़े हैं। पुलिस ने तलाशी के दौरान कार से ओरिजनल नंबर प्लेट , चार मोबाइल फोन और 30 हजार रुपये नगद बरामद किए।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपित अफीम डोडा खरीदने के लिए पिपराटांड़ और चतरा आए थे और पहले ही करीब आठ लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से भेज चुके थे। सभी तस्कर लंबे समय से नशीले पदार्थ की तस्करी में संलिप्त थे। पुलिस ने सब को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में लेस्लीगंज थाना (कांड संख्या-154/25) के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी फिरोज अहमद अंसारी (39),इरफान (31),अभय प्रताप सिंह (40) और बदायूं निवासी शाहनवाज शामिल हैं। सभी को विधिवत गिरफ्तार कर सोमवार दोपहर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। यह जानकारी जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
