नागौर, 10 मार्च। राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी में बच्छवास-चुड़ियास मार्ग के पास रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार बच्चे सहित चार जनों की मौत हो गई। सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस की ओर से मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा बच्छवास-चुड़ियास मार्ग के पास हुआ। जहां एक कार ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारी। हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि ग्राम चूडियास निवासी छोटू राम (25) पुत्र मूलाराम अपनी पत्नी सुमन (24), बेटे रोतिक (2) और रेन गांव निवासी बहन रखुड़ी (24) पत्नी महेंद्र के साथ रविवार सुबह बाइक से ग्राम चूई (डेगाना) के लिए निकले थे। इस दौरान बाइक सवार चुड़ियास निवासी छोटूराम, उसकी पत्नी और बहन की मौके पर ही मौत हो गई। पुत्र को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। बाइक सवार पति-पत्नी अपनी बहन और बेटे को लेकर चुई गांव में जा रहे थे। चुई गांव में कोई कार्यक्रम था। जहां इन्हें बर्तन धोने का काम करना था। इससे पहले रास्ते में मजदूर हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि एक्सीडेंट के बाद बेकाबू कार की टक्कर से बाइक उछल कर सड़क के नीचे गड्डे में जा गिरी। वहीं, बेकाबू कार भी सड़क से नीचे आगे जाकर गड्ढे में गिर गई।
हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों का जब्त कर लिया है। पुलिस ने कार की जांच की तो सामने आया कि कार दिल्ली नंबर है। कार में पुलिस को अवैध तरीके से गांजा मिला है। यह गांजा कहां सप्लाई होना था। अब पुलिस इसकी भी तफ्तीश में लग गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने चारों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस की ओर से आज चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं, हादसे की सूचना के बाद गांव चुड़ियास गांव में मातम छा गया है। परिजन अस्पताल पहुंचे है। जहां उन्हे पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किए जाएंगे।
इससे पहले शनिवार को पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में नेशनल हाइवे 162 पर भीषण हादसा हुआ था। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। मवेशी को बचाने के फेर में कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी दिशा में जा रहे ट्रक से भिड़ गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर घायल हो गए थे।