लातेहार, 9 मई । लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उक्त नक्सली माओवादी कमांडर मनोहर गंझू के दस्ते के लिए काम करते थे। गिरफ्तार नक्सलियों में अरुण गंझु, गोविंद गंझु, सतीश गंझु और राजकुमार भगत शामिल है। सभी नक्सली चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गत 2 मई को चंदवा थाना क्षेत्र में खनन सर्वे कंपनी के गाड़ियां और ड्रिलिंग मशीन में आग लगाने की घटना में गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा सहयोग दिया गया था।

शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि खनन कंपनी की गाड़ियां और ड्रिलिंग मशीन में आग लगाए जाने की घटना के बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम लगातार अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों को घटना में सहयोग करने वाले चार लोगोंं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान उन लोगों के द्वारा रास्ते की निगरानी की जा रही थी ।ताकि पुलिस के आने के पहले ही घटना को अंजाम दे रहे नक्सलियों को सूचित किया जा सके। इसके अलावा संगठन के लोगों के खाने और ठहरने की भी व्यवस्था उनके जिम्मे थी।

डीएसपी ने बताया कि नक्सलियों ने रंगदारी की वसूली के लिए गाड़ियों तथा ड्रिलिंग मशीन में आग लगाई थी। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।