चार बदमाश गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 25 अगस्त। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम सूरज मंडल, विकास राय, रॉनी दास और एमडी बुद्दा है।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात बीआरआई कॉलोनी में दर्जनों लोगों के इकट्ठा होने की सूचना प्रधान नगर थाने की पुलिस को मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पता चला कि यह सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे। प्रधान नगर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।