नई दिल्ली, 02 मई । दिल्ली के द्वारका जिले में आज सुबह भारी बारिश के बीच पेड़ गिरने से एक मकान के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 26 साल की महिला और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मलबे से शवों को निकाला। यह हादसा द्वारका जिले के जाफरपुर कलां स्थित खड़खड़ी नहर गांव में हुआ।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, तेज हवा चलने से नीम का पेड़ खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया। इसकी वजह से कमरा ढह गया। उसमें सो रहा पूरा परिवार मलबे में दब गया। हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। उनमें महिला और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। पति अजय गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालाें की पहचान ज्योति, तीन बच्चे आर्यन, ऋषभ और प्रियांश के रूप में हुई है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल कंट्राेल रूम काे पांच बजकर 25 मिनट पर मकान ढहने की सूचना मिली। रेस्क्यू के लिए कई टीम भेजी गईं। मलबे से पांच लोगों को निकाला गया। इन लोगों को नजदीकी आरटीआर अस्पताल जाफरपुर कलां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया, पांचवें का उपचार जारी है। दमकल विभाग के निदेशक गर्ग के अनुसार, सुबह करीब पांच से नाै बजे तक आंधी, तूफान, पेड़ और मकान गिरने की 98 से ज्यादा कॉल आईं। दमकल विभाग ने सभी कॉल पर टीम को मौके पर भेजा।