
हावड़ा, 21 मार्च । जिले के बाली स्थित निवेदिता ब्रिज पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। दुर्घटना शुक्रवार तड़के बाली के निवेदिता ब्रिज टोलवे पर लालबाड़ी के सामने घटी।
सूत्रों के अनुसार, कपड़ों से लदा हुआ एक छोटा चार पहिया मालवाहक वाहन हाबरा से अंकुरहाटी हाट की ओर जा रहा था। लालबाड़ी के सामने वाहन का टायर फटने से वाहन पलट गया, जिससे पीछे बैठे छह मजदूर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए छिटककर सड़क पर जा गिरे। उनमे से चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में उत्तरपाड़ा अस्पताल ले जाया गया है। बाली पुलिस स्टेशन ने जांच शुरू कर दी है।