नेशनल आर्ट कैम्‍प

पूर्वी सिंहभूम , 6 नवंबर ।  कला प्रेमियों के लिए मानगो इन दिनों सृजन और रंगों का नया केंद्र बना हुआ है। मानगो वन विभाग के सभागार में चार दिवसीय ‘नेशनल आर्ट कैंप एवं पेंटिंग वर्कशॉप’ का शुभारंभ हुआ, जिसमें देशभर से लगभग 25 प्रतिष्ठित कलाकार शामिल हुए हैं।

इस राष्ट्रीय कला शिविर का उद्देश्य कला के विविध स्वरूपों पर संवाद, नई पीढ़ी में कला के प्रति रुचि जागृत करना और कलाकारों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने अनुभवों और तकनीकों का आदान-प्रदान कर सकें।

कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात पेंटर श्रीमती मुक्ता गुप्ता कर रही हैं। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय इस वर्कशॉप में कलाकारों को आधुनिक कला, लोककला और एब्सट्रैक्ट पेंटिंग जैसी विभिन्न शैलियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही, कला के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों, नई तकनीकों के उपयोग और कला बाज़ार की बदलती प्रवृत्तियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

उद्घाटन सत्र में बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों, कला विद्यार्थियों और संस्कृति प्रेमियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर श्रीमती मुक्ता गुप्ता ने कहा “आज के समय में कला केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक सशक्त ज़रिया है। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे अपनी कल्पनाओं और भावनाओं को रंगों के माध्यम से समाज के सामने प्रस्तुत करें।”

कैंप के आगामी सत्रों में पेंटिंग डेमोंस्ट्रेशन, कला प्रदर्शनी और लाइव आर्ट परफॉर्मेंस भी आयोजित किए जाएंगे। समापन दिवस पर प्रतिभागी कलाकारों के उत्कृष्ट कार्यों का प्रदर्शन और सम्मान समारोह भी प्रस्तावित है।

वर्कशॉप के दौरान प्रतिभागियों को प्रायोगिक कला सत्र, ओपन डिस्कशन, लाइव पेंटिंग प्रदर्शन, और मेंटरशिप प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। देशभर से आए कलाकारों में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, रांची, पटना, कोलकाता, और भोपाल के प्रतिभागी शामिल हैं।

सेमिनार के अंतिम दिन कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें इन चार दिनों के दौरान तैयार की गई चुनिंदा पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी में आम नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाएगा ताकि वे देश के विभिन्न हिस्सों की कलात्मक विविधता को नज़दीक से देख सकें।

यह कार्यक्रम न केवल स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करेगा, बल्कि जमशेदपुर को कला के क्षेत्र में एक नए आयाम पर भी स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।