पूर्वी सिंहभूम, 5 जुलाई ।  गोलमुरी पुलिस ने चार बदमाशों को दो देशी कट्टा, दो पीस आठ एमएम की गोली, तीन मोबाइल फोन और एक चापड़ के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी एक जगह इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहे थे। इसी बीच पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में गोलमुरी नामदा बस्ती ए ब्लॉक का बीर सिंह उर्फ पंडित, नामदा बस्ती सी ब्लॉक का राजा यादव, टिनप्लेट नानक नगर का रवि कुमार राव और उलीडीह शिवजी कॉम्पलेक्स का विक्की सिंह गिल उर्फ कुंडी शामिल हैं। सीटी एसपी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि राजा यादव के आवास पर अपराध की योजना बनाई जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर की घेराबंदी कर छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार कर लिया।

इस छापेमारी दल में इंस्पेक्टर राजन कुमार, एसआई अजीत प्रकाश, सुभाष रजक, राज रौशन सिन्हा, एएसआई नंदु कुंकल, बिनय कुमार राम, उपेंद्र कुमार बैठा, अखिलेश राम, आरक्षी आद्या शरण राय सहित अन्‍य शामिल थे।