
कोलकाता, 09 मई । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरूवार देर रात कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट के पास नारायणपुर थाना क्षेत्र के पूर्व बेराबेरी इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में चार युवकों को अवैध हथियारों और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार को इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों युवक उत्तर 24 परगना ज़िले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। इनकी पहचान लिंकन हुसैन (25), बकीबिल्ला गाज़ी (28), फारुक सरदार (25) और राजीब मोल्ला (24) के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने इन चारों के पास से एक सात एमएम की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, दो सिंगल शटर पाइप गन, बारह राउंड 7.65 एमएम के जिंदा कारतूस, दो राउंड 8 एमएम के जिंदा कारतूस और एक ग्रे रंग की एक्सयूवी 500 गाड़ी बरामद की है।
इनके खिलाफ नारायणपुर थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये अवैध हथियार इन्होंने कहां से हासिल किए और किन उद्देश्यों के लिए इनका इस्तेमाल करने जा रहे थे।
एसटीएफ के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि ये युवक किसी बड़ी आपराधिक साजिश में शामिल हो सकते थे। उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि और संभावित नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर