
खूंटी, 7 अगस्त । सायको थाना क्षेत्र के जिउरी जंगल में अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार केे साथ गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फेंस में दी।
उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी किे सायको थाना क्षेत्र के जिउरी गांव के तजना नदी पुल के पास स्थित जंगल में कुछ अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजमा देने की योजना बना रह हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर जंगल में छापेमारी की और चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि इन चारों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में पहले से ही कई मामले दर्जै हैं। पुलिस की गिरफ्त में आये गुटुहातू गांव के चंदा पाहन (23) के खिलाफ मुरहू थाने में हत्या और मारंगहादा थाने में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न संज्ञेय अपराध के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
वहीं जानुमपीड़ी, सोयको निवासी राम सहाय मुंडा उर्फ ताता (26) के खिलाफ सोयको थाना में हत्या का मामला दर्ज है। उलिहातू बारगी निवासी अमरजीत पूर्ति उर्फ चोड़या (20) के खिलाफ मुरहू थाने में हत्या, मारंगहादा में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न् धाराओं के तहत केस दर्ज है। मारंगहादा के जोजोहातू निवासी पांडू मुंडा (30) के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारों के तहत कांड दर्ज है। गिरफ्तार अपराधियों में से चंदा पाहन और अमरजीत पुर्ती के पास से दो देसी कट्टा और चार गोलियां बरामद हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने अन्य अपराधियों के पास से दो मोबाइल फोन और ड्रेगन स्प्रींग चाकू बरामद किये हैं।
छापेमारी टीम में एसडीपीओ वरूण रजक, सोयको के थाना प्रभारी प्रभात रंजन पाण्डेय, सब इंस्पेक्टर रामाकांत सिंह, पितरूस बाड़ा, हवलदार प्रदीप संगा, सुभीत कुजूर, पवन कुमार, आरक्षी धर्मेन्द्र भगत शामिल थे।