गाैतमबुद्धनगर, 25 अगस्त । उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर के थाना ईकाेटेक-तीन क्षेत्र के कुलेसरा पुस्ता के पास सोमवार दोपहर को एक कार की टक्कर से बाइकसवार चार लड़कों की माैत हाे गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक काे हिरासत में ले लिया है।

पुलिस उपयुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुलेसरा पुस्ता के पास चार लड़के एक बाइक से

जा रहे थे। तभी सामने से आ रही है एक वैगनआर कार से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हाे गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल चाराें लड़काें काे

अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाॅक्टराें ने चाराें काे मृत घाेषित कर दिया। मृतक लड़काें की 16 से 18 वर्ष के बीच है। इनकी पहचान सुमित, लवकुश व उनके दो दोस्त रिहान और मोनू ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक को हिरासत में लिया है।