कूचबिहार, 24 दिसंबर। सीमा सुरक्षा बल ने चार जनों को भरतीय सीमा में घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 06वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट तरूण पर तैनात जवानों ने एक महिला सहित दो बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ करते पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम नितररंजन मंडल (35) और झामु रानी मंडल (29) है। यह जानकारी बीएसएफ ने रविवार एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बांग्लादेशी नागरिक बिना बाड़ वाले क्षेत्र से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चार मोबाइल फोन और कुछ सामग्री बरामद हुई है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों से विस्तृत पूछताछ के बाद आगे की करवाई के लिए कुचलीबारी थाने को सौंप दिया गया है।
इसी तरह दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 137वीं बटालियन की बॉर्डर आउट पोस्ट मथुरापुर तैनात जवानों ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है।
पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम संतोष चंद्र दास और गोपाल दास है। बीएसएफ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को उस समय पकड़ा गया जब वे अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत पार करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों से विस्तृत पूछताछ के बाद आगे की करवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया गया है।