उत्तर दिनाजपुर, 22 मार्च । साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म  सनसनीखेज मामला शनिवार को सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप पड़ोसी नाबालिग पर लगा है।

घटना गुरुवार को इस्लामपुर प्रखंड के एक ग्राम पंचायत में घटी है। घटना सामने आने के बाद इस्लामपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर, घटना की सूचना पर माकपा के इस्लामपुर दो नंबर एरिया कमेटी के सचिव शमी खान शनिवार दोपहर अस्पताल पहुंचे और बच्ची के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान शमी खान ने पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ खड़े होने के अलावा आरोपित नाबालिग को  सजा की मांग की। अन्यथा शमी खान ने आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी है।

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को जब बच्ची स्कूल से घर लौट रहा था तो आरोपित नाबालिग उसे घर के बगल में एक निर्माणाधीन मकान में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि बच्ची को किसी को न बताने के लिए डराया-धमकाया भी गया। लेकिन घर लौटते ही बच्ची बीमार पड़ गई। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर को संदेह होने पर उन्होंने परिवार के सदस्यों को बच्ची से बात करने की सलाह दी। इसके बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया। बाद में डॉक्टर की सलाह पर बच्ची को इस्लामपुर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बच्ची के अभिभावक द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद ही आरोपित नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया। इस्लामपुर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।