
कोलकाता, 21 जुलाई । पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अबू हिना का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे। उन्होंने रात लगभग 11:45 कोलकाता के साल्टलेक स्थित अपने आवास पर परिजनों की मौजूदगी में अंतिम सांस ली।
अबू हिना मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। उनका पार्थिव शरीर आज कोलकाता से उनके पैतृक स्थान लालगोला ले जाया जाएगा। वहां उनका अंतिम संस्कार होगा। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में उनसे मुलाकात की थी।
वकील अबू हिना ने राजनीति में लंबी पारी खेली। वह वर्ष 1991 से 2021 तक लगातार लालगोला से कांग्रेस विधायक रहे। 2011 में जब ममता बनर्जी ने पहली बार सरकार बनाई, तब वह मंत्री बने। बाद में कांग्रेस के समर्थन वापस लेने पर हिना ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 2021 के विधानसभा चुनाव में वह तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद अली के हाथों पराजित हुए।
राजनीति उन्हें विरासत में मिली। उनके पिता अब्दुस सत्तार, सिद्धार्थ शंकर राय मंत्रिमंडल में मंत्री थे। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शोक संदेश में कहा, “सोच कर ही मन भारी हो रहा है कि हमारे प्रिय हेनादा, अबू हिना अब हमारे बीच नहीं रहे। पिछले सप्ताह ही कोलकाता में उनसे मुलाकात हुई थी। उम्मीद थी कि वे फिर मुर्शिदाबाद लौटेंगे और हमारी लड़ाई में मार्गदर्शन देंगे। वे केवल एक नेता नहीं, मेरे सहयात्री और दिल के बेहद करीब थे।”