उदयपुर, 09 मार्च। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद व राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास ने पीएम मोदी से उनकी पुरानी गारंटियों का हिसाब मांगते हुए कहा है कि जब तक कोई गारंटी कानून के रूप में सामने नहीं आ जाती तब तक वह सिर्फ एक वादा ही है।
डॉ. व्यास लम्बे समय बाद शनिवार को मीडिया से मुखातिब थीं। उन्होंने पिछले दिनों दक्षिणी राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा के परिप्रेक्ष्य में कहा कि राहुल गांधी युवाओं के लिए किए जा रहे अपने वादों को कानून बनाने की बात कह रहे हैं और वादों को पूरा करने का सही तरीका भी कानून बनाना ही है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा कानून का जिक्र करते हुए कहा कि जब यह कानून पास हो रहा था तब तबीयत खराब होने के बावजूद सोनिया गांधी सदन में उपस्थित रहीं, क्योंकि कांग्रेस का हमेशा से मानना है कि जनता को जो भी लाभ देना है उसे कानूनी अमलीजामा पहनाना चाहिए।
डॉ. व्यास ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश में खाली पड़े 30 लाख पदों को भरने के लिए कानून लाने की बात कही है। अग्निवीर योजना को आड़े हाथों लेते हुए डॉ. व्यास ने कहा कि राहुल गांधी ने पहली ही नौकरी के पक्की होने की बात कही है। स्टार्ट अप को पांच साल तक लोन, बेरोजगार को नौकरी मिलने तक भत्ता अनिवार्य करने के लिए कानून लाया जाएगा।
डॉ. व्यास ने राहुल गांधी की इन सभी बातों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी से सवाल किया कि उन्होंने सभी के खाते में जो पैसे डालने की गारंटी दी थी उसका क्या हुआ, नोटबंदी से कालाधन खत्म करने की बात कही थी उसका क्या हुआ, किसानों को एमएसपी की गारंटी दी थी उसका क्या हुआ। डॉ. व्यास ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी सिर्फ जुबानी गारंटी दे रहे हैं।
लम्बे समय बाद मीडिया से मुखातिब होने पर जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या वे लोकसभा में चित्तौड़ या राजसमंद सीट से दावेदारी करने का विचार रखती हैं, तब उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ना छोड़ दिया है। वरिष्ठ होते नेताओं को आने वाले युवाओं के लिए जगह छोड़नी चाहिए।
वागड़ क्षेत्र के ही कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के भाजपा में चले जाने पर उन्होंने कहा कि कोई ट्रेन का कम्पार्टमेंट बदलना चाहे तो कौन रोक सकता है। मालवीया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के पीछे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा राम मंदिर पर रुख को कारण बताए जाने के सवाल पर डॉ. व्यास ने पीएम मोदी पर फिर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी ने यहां भी राजनीति की है। डॉ. व्यास ने सवाल उठाया कि क्यों राष्ट्रपति से मंदिर का उद्घाटन नहीं कराया गया, क्या वे आदिवासी हैं इसलिए उनसे उद्घाटन नहीं करवाया गया।
उदयपुर कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह पर उन्होंने कहा कि वे इस पर कुछ नहीं कहना चाहतीं, हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि अकेले में रो लेती हूं। पार्टी बदलने के विचार पर उन्होंने कहा कि मेरे खून का रंग लाल नहीं तिरंगा है और तिरंगा ही रहेगा।