
सिलीगुड़ी,10 मई । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश के एक पूर्व खुफिया एजेंट को बागडोगरा स्थित बैंगडूबी आर्मी कैंप इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक का नाम अशरफुल आलम है। वह बांग्लादेश के रंगपुर जिले का निवासी है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को एक व्यक्ति बैंगडूबी आर्मी कैंप के फाइव एफओडी यानी फील्ड एम्युनिशन डीपो के आसपास घूम रहा था। इस बीच जब वह पड़ोसी गांव एमएम तराई में स्थानीय लोगों से पानी मांगने गया तो निवासियों ने सेना के बैंगडूबी आर्मी कैंप को सूचित कर दिया। बाद में जवानों ने उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से जब जवानों ने पूछताछ की तो उसने अपने आप को पूर्व बांग्लादेशी खुफिया एजेंट बताया। उसने बताया कि वह छह माह पहले बांग्लादेश में राजशाही सीमा के रास्ते नदी पार कर अवैध रूप से भारत में घुसा था। हालांकि उसके पास से कोई वैध पहचान पत्र नहीं मिला है। पूछताछ के बाद जवानों ने उसे बागडोगरा पुलिस थाने को सौंप दिया। बागडोगरा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।