हाथी के हमले में वनकर्मी की मौत

सिलीगुड़ी, 22 जून । नक्सलबाड़ी के कोलाबाड़ी वणवनांचल में जंगली हाथी के हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गई। मृतक का नाम राजेंद्र राय है। वह वन विभाग में अरण्यसाथी के पद पर कार्यरत था।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात वनकर्मी नक्सलबाड़ी के आशापुर चाय बागान से संलग्न इलाके में हाथियों के एक दल को जंगल में भेजने की कोशिश कर रहा था। तभी एक जंगली हाथी ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया। जिससे वनकर्मी राजेंद्र राय गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी वनकर्मी  उसे कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। वन विभाग और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।