नई दिल्ली, 1 मार्च। नागरिक विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए शनिवार को कोलकाता-हिंडन-गोवा से अपने विमान बोइंग-737 की उड़ान शुरू की। इस परियोजना का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने हिंडन (गाजियाबाद) में किया, जिसमें अनुकरणीय नागरिक सैन्य समन्वय का प्रदर्शन किया गया।

हिंडन हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित है। अपनी रणनीतिक स्थिति, दोहरे उपयोग की क्षमताओं, सैन्य बुनियादी ढांचे और विविध हवाई यातायात को संभालने की क्षमता के कारण यह राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है। हिंडन से उड़ानें शुरू होने से एनसीआर में हवाई यातायात की भीड़भाड़ कम करने में काफी मदद मिलेगी।

उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) परियोजना के तहत यह उड़ान भारतीय वायुसेना की सैन्य और नागरिक दोनों हवाई अभियानों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिससे विभिन्न स्थानों तक बेहतर पहुंच की सुविधा मिलती है।

देश के आसमान की सुरक्षा के अपने मूल मिशन से परे, भारतीय वायुसेना पूरे भारत में क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से परियोजना उड़ान जैसी पहलों का समर्थन करके राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान देती है।

ज्ञातव्य है कि हिंडन हवाई अड्डा भारतीय वायुसेना का है, जो सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण है।