कोलकाता, 10 जनवरी। उत्तर 24 परगना जिले से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल की टीम ने 18.5 लाख रुपये की सोने की 10 चूड़ियों के साथ पांच महिलाओं को धर दबोचा है। बुधवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।

बीएसएफ ने बताया है कि आईसीपी पेट्रापोल पर पकड़ी गई महिलाओं ने सुरक्षा एजेंसी से बचने के लिए सोने की चूड़ियों पर तांबे की परत चढ़ाई थी। जब्त सोने की चूड़ियों का वजन 299.82 ग्राम तथा अनुमानित कीमत 18 लाख 81 हजार 371 रुपये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, आईसीपी पेट्रापोल पर 145वीं वाहिनी के जवानों ने अपने दैनिक ड्यूटी के दौरान कुछ महिला पैसेंजर्स की संदिग्ध हरकत को नोटिस किया, उसके उपरांत ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के महिला कर्मी ने ड्यूटी पर मौजूद अन्य साथियों के साथ महिलाओं को अलग कर मेटल डिटेक्टर की मदद से तलाशी ली, जहां से ये चूड़ियां बरामद हुई हैं।

ये सभी महिला तस्कर इन चूड़ियों को बिना किसी वैध दस्तावेज तथा बिना कस्टम डिक्लियरेशन के बांग्लादेश से भारत ले जाने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ के जवानों ने शीघ्र ही इन चूड़ियों को जब्त कर पांचों महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

पकड़ी गईं महिला तस्करों की पहचान आशिमा मुहूरी (21), सबिता दास (24), आशालता दास (25), नमिता साहा (33) तथा सरबनी सेन (32) के रूप में हुई है। यह सभी उत्तर 24 परगना की रहने वाली हैं। तस्करों तथा जब्त सोने की चूड़ियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय पेट्रापोल को सौंप दिया गया है। पूछताछ में इन्होंने बताया है कि सोने की चूड़ियों को कोलकाता में तस्करी की जानी थी।