पुलिस ने दी साइबर ठगों से सावधान रहने की नसीहत

कोलकाता, 4 अगस्त । साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन लग्ज़री होटल बुकिंग के नाम पर लोगों को ठगने के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि देश के कई लोकप्रिय पर्यटन स्थलों, विशेष रूप से पुरी में, कई पर्यटक इस नई साइबर ठगी का शिकार बन चुके हैं।

हाल ही में कोलकाता के पर्णश्री इलाके के एक व्यक्ति से पुरी यात्रा के लिए होटल बुक करने के दौरान 7,000 रुपये के बदले 70,000 रुपये ठग लिए गए। इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आने के बाद राज्य की पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने इसे ‘ऑनलाइन फाइव स्टार स्कैम’ का नाम दिया है। इस ठगी के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जालसाज़ फर्जी वेबसाइटों पर नकली हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से आकर्षक ऑफर्स का झांसा देकर पर्यटकों को फंसाते हैं। वे शिकार को एक फॉर्म भरने के लिए कहते हैं, फिर बुकिंग कन्फर्म करने के नाम पर एक क्यूआर कोड भेजते हैं। उस कोड को स्कैन करने और ओटीपी साझा करने के बाद पीड़ित के बैंक खाते से बड़ी राशि निकाल ली जाती है।

लालबाजार और राज्य पुलिस की ओर से स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि लोग अनजान वेबसाइटों या कॉल्स से होटल बुकिंग न करें। कोई भी क्यूआर कोड स्कैन न करें, किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ ओटीपी साझा न करें और केवल प्रमाणित वेबसाइटों या ऐप्स के ज़रिए ही बुकिंग करें। पूजा से पहले इस तरह की साइबर ठगी की घटनाएं और बढ़ सकती हैं, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

पुलिस ने यह भी कहा है कि अगर किसी को होटल बुकिंग के नाम पर संदिग्ध कॉल या मैसेज मिलते हैं, तो तुरंत संवाद बंद कर देना चाहिए और नजदीकी थाने या साइबर क्राइम सेल को इसकी सूचना देनी चाहिए।