रामगढ़, 19 अक्टूबर ।  रामगढ़ शहर के कांके बार स्थित बजाज बाइक शोरूम में धनतेरस की रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह जब शोरूम का शटर खोला गया, तो कैशियर रूम का शीशा टूटा मिला और अंदर से लगभग पांच लाख रुपये नकद और चेक गायब थे।

शोरूम के मालिक वत्सल पोद्दार ने तुरंत इसकी सूचना रामगढ़ थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

थाना प्रभारी पांडे ने बताया कि चोर शोरूम के पीछे बने लेडीज बाथरूम के वेंटिलेटर को तोड़कर अंदर घुसा। इसके बाद वह सीधे कैशियर कक्ष में पहुंचा और काउंटर का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला। फिर कैश काउंटर से पांच लाख रुपये नगद निकालकर फरार हो गया।

वारदात शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। लगभग 41 मिनट की रिकॉर्डिंग में दिख रहा है कि हुडी पहने एक चोर बड़ी सहजता से अंदर घुसता है, कैशियर रूम में जाता है और नगदी को बैग में रखकर भाग निकलता है। हालांकि चोर का चेहरा कैमरे में स्पष्ट नहीं दिखा है।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि शोरूम का कोई कर्मचारी इस वारदात में शामिल हो सकता है।

बाहर थे थाना प्रभारी,  अंदर हो रही थी चोरी

घटना के समय रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे धनतेरस को लेकर शहर में  गश्त कर रहे थे। वे बजाज शोरूम के पास भी पहुंचे थे और वहां सुरक्षा गार्ड से बातचीत कर सतर्कता बरतने की सलाह दी थी। उसी समय, जब थाना प्रभारी शटर के बाहर खड़े होकर गार्ड से बात कर रहे थे, चोर अंदर बड़ी सफाई से चोरी को अंजाम दे रहा था, जो बाद में सीसीटीवी में स्पष्ट हुआ।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।