सिलीगुड़ी, 17 अगस्त । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और बागडोगरा थाने की पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में पांच आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम जमीनुल मियां, अजय बर्मन, अनिल नमो दास, विकास बर्मन और जमीनूर मियां है। सभी आरोपित कूचबिहार जिले के शीतलकुची के निवासी है। आरोपित के पास से पुलिस ने 54 किलो गांजा जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, एसओजी और बागडोगरा थाने की पुलिस ने मिली सूचना पर रविवार दोपहर मुनि चाय बागान में दो वाहनों को रोककर तलाशी ली। इस दौरान वाहनों से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन 54 किलो है जिसे कूचबिहार से बिहार में तस्करी के लिए ले जाए जा रहा था। बाद में पुलिस दोनों वाहनों से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों को सोमवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।