पूर्वी सिंहभूम, 11 अगस्त । झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गदरा ड्राइवर कॉलोनी में 17 मार्च को कनवाई चालक की हत्या के पांच आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जबकि मृतक के परिवारवाले फरार आरोपितों पर लगातार जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा रहे हैं।

मृतक संजय कुमार श्रीवास्तव की बेटियां सोमवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचीं और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई गई। परिजनों का कहना है कि आरोपितों के खुलेआम घूमने से वे भय के साए में जी रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि संजय कुमार श्रीवास्तव की उसके पड़ोसियों ने 17 मार्च को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पांच नामजद आरोपित अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं, पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े 9 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। बाकी के पांचों फरार आरोपित मृतक के परिजनों पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।