दक्षिण 24 परगना, 19 दिसंबर । दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन के जंगल में केकड़ा पकड़ने गए एक मछुआरे की बाघ के हमले में गुरुवार को मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम कर्णधर मंडल (36) था। वह दक्षिण 24 परगना के कुलतली मोइपीठ तटीय थाना के बैकंठपुर इलाके का रहने वाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण 24 परगना के कुलतली मोइपीठ तटीय थानांतर्गत के बैकंठपुर इलाके में यह घटना हुई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय और पुलिस सूत्रों के अनुसार, कर्णधर चार अन्य मछुआरों के साथ गुरुवार सुबह सुंदरवन के अजमलमारी के जंगल में केकड़े पकड़ने गए थे। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला किया और कर्णधर को घसीटने लगा। उसके साथियों ने उसे किसी तरह बाघ से छुड़ाया। लेकिन तब तक कर्णधर की मृत्यु हो गई थी।
खबर मिलने पर कुलतली के मोइपीठ तटीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वन विभाग ने दावा किया कि मछुआरों के समूह के पास कोई वैध परमिट नहीं था।