रांची, 28 अगस्त । देश का पहला पूर्ण रूप से स्वदेशी सोशल मीडिया सोशल सुपर ऐप ब्लू एरा को नई दिल्ली में लॉन्च किया गया। यह पूरी तरह से भारतीय तकनीक और विकास पर आधारित है, जिसमें किसी भी विदेशी निवेश की भागीदारी नहीं है। यह जानकारी गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में सह संस्थापक मनीष शर्मा, एडवाइजर अविनाश पांडे और हरी शंकर पांडेय ने सयुंक्त रूप से कही।

उन्होंने कहा कि ब्लू एरा ऐप स्वदेशी बहूआयामी काम करने वाला मंच है जो सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स और रोजगार के अवसर और सुरक्षित मैसेंजिंग को एक स्थान एकत्रित करता है। यह सुपर ऐप भारतीय उपभोक्ताओं को डाटा को सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ-साथ छोटे व्यवसायों विक्रेताओं और स्थानीय बाजारों को मजबूत बनाने के लिए निर्मित किया गया है। ब्लू एरा के संस्थापक मनीष शर्मा ने कहा कि बहुत सारे विदेशी चैट और एप्लीकेशन का लॉलीपॉप देकर हमारे लोगों का डाटा अपने पैरंट कंपनी और अन्य विदेशी कंपनियों को बेचकर भारतीयों को आपस में लड़ाया जा रहा है। टीम ब्लू एरा ऐप और हम भारत के लोग ऐसा होने नहीं देंगे।

मौके पर ब्ल्यू ऐरा के एडवाइजर अविनाश पांडे ने कहा कि बहुत सारी विदेशी निवेश वाली फ़ूड इंडस्ट्री और ई-कॉमर्स कंपनियां हमारे बाजार को तबाह करने पर तुली हुई हैं। पांडे ने कहा कि ब्ल्यू ऐरा ऐप स्वदेशी जन आंदोलन की ओर से व्यापारियों को एक मंच पर जोड़ने और बाजारों को पुन: गुलज़ार करने के लिए लोगों से मदद की अपेक्षा है।