कोलकाता, 7 फरवरी । दक्षिण 24 परगना के उस्थी थाना क्षेत्र के बागारिया में ज़मीन विवाद को लेकर गुरुवार रात गोलीबारी हुई। इस घटना में बुद्धदेव हलदार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक श्रीचंदा ग्राम पंचायत के चक देवी घोष इलाके का निवासी था।
अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार रात बदमाशों ने बुद्धदेव हलदार पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। पहले उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब उसकी हालत और बिगड़ने लगी, तो डॉक्टरों ने डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस हत्याकांड की गहन जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ज़मीन और मिट्टी के कारोबार को लेकर हुए विवाद के कारण बुद्धदेव हलदार को गोली मारी गई।
इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने जांच तेज़ कर दी है और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।