कोलकाता, 14 जनवरी । तृणमूल कांग्रेस के नेता दुलाल सरकार की हत्या के 12 दिन बाद, मालदा के कालियाचक में फिर से गोलीबारी हुई। इस बार तृणमूल के अंचल अध्यक्ष बकुल शेख को निशाना बनाने की कोशिश की गई। गोलीबारी में एक तृणमूल कार्यकर्ता हसन शेख की मौत हो गई, जबकि बकुल शेख सहित कई लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह कालियाचक के नया बस्ती इलाके में नाली और सड़क उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था। बकुल शेख भी वहां मौजूद थे। अचानक कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। बकुल शेख, हसन शेख और तृणमूल कार्यकर्ता एसारुद्दीन शेख गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तुरंत मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वही इलाज के दौरान हसन की मौत हो गई जबकि बाकी दोनों चिकित्साधीन हैं।
गोलीबारी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
बकुल शेख ने स्थानीय तृणमूल नेता जाकिर पर इस हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कार्यक्रम के दौरान जाकिर और उसके साथियों ने बाधा उत्पन्न की, जिसके बाद हमलावरों ने बाइक से आकर गोली चला दी।
पुलिस जांच में जुटी:
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में हमले का कारण तृणमूल की अंदरूनी गुटबाजी माना जा रहा है।
इंग्लिश बाजार नगर निगम के प्रमुख कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा, “पुलिस जांच कर रही है। मुख्यमंत्री पूछेंगी तो घटना की जानकारी दी जाएगी।”
उल्लेखनीय है कि गत दो जनवरी को तृणमूल नेता दुलाल (बाबला) की हत्या कर दी गई थी। घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हमलावरों ने उनकी फैक्ट्री के पास उन्हें गोलियों से भून दिया। इस मामले में तृणमूल नेता नरेंद्रनाथ तिवारी को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।