जलपाईगुड़ी, 25 दिसंबर । जलपाईगुड़ी जिले मालबाजार महकमे के नागराकाटा ब्लॉक के जिती चाय बागान में बुधवार को आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिती चाय बागान के गोपाल लाइन स्थित मुन्ना प्रधान के घर की रसोई में किसी तरह आग लग गई। उसी आग में गैस सिलेंडर फट गया और आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलने पर नागराकाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची मालबाजार से अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी दमकल की एक इंजन के साथ पहुंचे और आग को काबू किया गया। तब तक मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

अग्निशमन विभाग का अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी घर के अंदर टीवी, बिस्तर, टेबल समेत कुछ पैसे जलकर राख हो गये।