पश्चिम मेदिनीपुर, 02 अक्टूबर । मेदिनीपुर शहर में विजयादशमी के दिन एक बड़ा हादसा टल गया। गुरुवार को युवा संघ के मैदान में स्थित आदि नजरगंज महाताबपुर कालगांग सार्वजनीन दुर्गोत्सव पूजा समिति के पंडाल में अचानक आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही पूजा समिति के सदस्य तत्काल आग को काबू करने में जुट गए, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और लगातार प्रयास कर आग पर काबू पाया। इस दौरान लगातार बारिश होने के कारण भी आग को फैलने से रोकने में मदद मिली।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में आशंका जताई है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। पुलिस और दमकल विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना के समय विजयादशमी होने के कारण पंडाल में भारी भीड़ थी। अचानक आग लगने से अफ़रा-तफ़री मच गई, लेकिन समिति के सदस्यों और पुलिस की सतर्कता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
