उदयपुर, 20 नवम्बर। उदयपुर के प्रतापनगर थानाक्षेत्र में सोमवार को कबाड़ बाजार स्थित एक फूड फैक्ट्री में गैस रिसाव से आग लग गई। हादसे में वहां काम कर रहे युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह गैस रिसाव को बंद करने बिजली बंद करने गया था, लेकिन तभी आग भभक गई और वह बिजली के पैनल से चिपक गया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के उन्नाव निवासी मोहनलाल (22) पुत्र रामगुलाम के रूप में हुई है जो उदयपुर में रहकर रोजगार कर रहा था। वह सुमन फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में काफी सालों से मशीन के रखरखाव का काम कर रहा था। गैस लीक होने पर कर्मचारियों ने उसे बुलाया था। हादसा बड़ा न हो जाए इसलिए मोहनलाल बिजली का पैनल बंद करने गया था, लेकिन तभी आग भभकी और वह वहीं चिपक गया। अन्य कार्मिक भी हादसे में मामूली झुलसे हैं। हादसे के समय फैक्ट्री मालिक वहां मौजूद नहीं था। पुलिस फैक्ट्री में आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की पालना की भी जांच कर रही है।