कोलकाता, 28 अक्टूबर । कोलकाता के प्रिंस अनवर शाह रोड पर स्थित एक बस्ती में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे बस्ती की कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग ने सूचना मिलते ही पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजीं और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया, जिसे एमआर बंगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल विभाग के अनुसार, सुबह करीब साढ़े पांच बजे बस्ती में आग लगने की सूचना मिली थी। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र घनी आबादी और संकरी गलिया होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी, जिससे कई झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, दमकल गाड़ियों के देर से पहुंचने के कारण आग और ज्यादा फैल गई।
आरोप है कि दमकल विभाग और स्थानीय थानों के बीच इलाके के अधिकार क्षेत्र को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही, जिससे आग बुझाने में देरी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुरुआत में यह विवाद रहा कि घटनास्थल गॉल्फ ग्रीन थाना क्षेत्र में आता है या चारू मार्केट के तहत। अंततः लेक थाने में इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है।